एक था राजा एक थी रानी दिनों मर गई कताम कहानी बचपन में दादी हमें यही कहानी सुनाती थी लेकिन क्या। ऎ साच है क्या असल जिंदगी में भी ऐसा होता है कि दोनों मर गई कताम कहानी क्या हमेशा ही हैप्पी एंडिंग ही होती है क्या हमशा प्यार करने वाले कभी जुदा नहीं होते अगर आप भी ये सोचते है तो आप भी मेरे ही तरह है मै भी पहले ये ही सोचता था फिर एक दिन मेरे साथ जो हुआ वो मेरी जिंदगी का सबसे प्यारे लम्हों की शुरुआत बन गया जब मैंने उसे देखा लोग कहते है कि जब अपने सच्चे प्यार को पहली बार देखोगे तो तो तुमहरा दिल जोर जोर से धड़कने लगेगा लावाए चलने लगेंगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ लेकिन मुझे ये पता चल गया कि मै इसके ओर वो मेरे लिए ही बने है मैंने जैसे उसको देखा बस देखता ही रह गए मै उस से बात कर पता कि वो भीड़ में कहीं गायब हो गई लेकिन वो पल से मै निकाल ही नहीं पा रहा था मानो की मै उसी समय में अटक सा गया हूं। आखे बंद करता तो बस उसका ही चेहरा नजर आता। समय मै बस 17 साल का था मै जानता था कि इस उम्र में किसी भी लड़की को देकर ऐसा ही लगता ही कि प्यार हो गया है । लेकिन मेरा दिल नहीं में रहा था और मुझे पता था कि वो उन लड़कियों में नहीं लग सकती जिन्हें देखकर लड़के अकर्सित होते है अब बस मेरा दिल ही कह रहा था कि बस किसी तरह उसका दीदार हो और इस दिल को सुकून मिले । लेकिन ये कहानी नहीं थी मेरी जिन्दगी और असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता कि हर राजा को रानी मिल जाए या फिर अपने प्रेमी को देखते ही दोनों दीवाने हो जाते है और जन्म जन्म के लिए एक जाते है ।
कास ऐसा हुआ होता ओर हम हमेशा के लिए एक ही गए होते क्यू की उस दिन के बाद मुझे जैसे प्यार रोग लग गया था मै रोज उस के स्कूल के सामने उसका इंतेज़ार करने लगा ताकि बस एक बार उसका दीदार हो जाए यही मेरी जिंदगी बन है थी रोज उस स्कूल में जानते और अते देखना मानो कि मै ये जिंदगी बार कर सकता था मैंने उसके बारे में पता लगाना शुरू किया
इसमें मेरे दोस्तो बे मेरी मदद की ओर हमें उसके गर के बारे में पता लगाया और आज वो दिन था जब मै पहली बार उससे मिल के बात करने वाला था वो जैसे ही स्कूल के बाहर निकली मै उसके पास जाने लगा पर मै उससे बोलन ही वाला था कि मेरा पर फिसला ओर मै उस से तकरार गया ये बहुत ही बुरा था कि पहली बार में मैंने उसके हाथ से उसके उसके किताब गीता दिया अब करता भी क्या जल्दी जल्दी उसकी किताब उठाने में मदद की ओर माफ कर दीजिए बोलते हुए बट की शुरुआत की वो मुस्कुराई और बोली कोई बात नहीं मानो कि वो मुझे जानती हो मैंने कहा क्या आप मुझे जानती हो उसने कहा हा मै जानती हूं तुम्हे सुनील हो ना तुम जो रोज मेरे यहां आने का इंतज़ार करते हो ओर मेरे घर के बाहर गंटो बिताते हो ।
मैंने माफी मांगते हुए कहा अच्छा तो मै कल से नहीं आउगा वोहसे हुए बोली अच्छा जी देखते है मै इंतेज़ार करूंगी बस अब क्या था हमरी प्यार की गाड़ी तो चल चुकी थी बस अब उसे आगे बढाना था अगले दिन मैंने उससे काफी के लिए पूछा ओर उसने भी मेरा साथ दिया और कॉफी के दौरान हमरी दोस्ती होगी देखते ही देखते सिर्फ दो ही महीनों में दोस्ती प्यार में बदल गई पिछले दो महीनों में मैने उसके बारे में बहुत चीजे जाना जैसे मेरे अलावा उसका कोई नहीं सिर्फ उसके मामा के ओर ये भी की उसके दिल में छेद है ओर इसका कोई इलाज नहीं है या तो उसके मारने का इंतेज़ार या तो कोई डोनर मिल जाए जो अपनी जान दे कर उस जब बचाए अब मुझे पता था कि मुझे क्या करना है ओर मैंने वो की किया जो मेरे दिल
ने कहा कोई बात नहीं की राजा मर गया लेकिन रानी तो है
कोई ना कोई राजा जरूर मिल जाएगा
सब कोई जनता है कि असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता कि दोनों मर गई कताम कहानी याहा तो अक़ेलापन है जो नहीं हमें जीने देगा और नहीं ही मैने । ओ हा मै उसका नाम ही बताना भूल गया उसका नाम सलोनी था ओर मै हमेशा तुम्हे याद करता हूं
यार जिंदगी से तो हार गए लेकिन शायद प्यार मै जीत गए
लोग प्यार जाहिर करने के लिए क्या कुछ नहीं करते लेकिन जब प्रपोज करने की बात आती है तो i love you बोल के ख़तम करते है लेकीन क्या प्यार जाहिर करने। कब ये ही एक तरीका है कभी कभी i love you का ऐसे भी कहते है कि अपना ख्याल रखना ,क्या तुमने खाना खाया ,घर पहुंच के फोन करना , दवा लिया की नहीं , प्यार ऐसे भी जाहिर किया जा सकता है । जरूरी नहीं वो बेस्ट हो खामियां होंगी उसमे भी हजार लेकिन चांद पे दाग ना हो तो चांद कैसा जरूरी नहीं वो हामशा तुमरे पास ही हो लेकिन जब साथ चलने की बात आए तो कभी वो पीछे नहीं हटेगी ,कभी तुमको रोड के ट्रैफिक की साइड नहीं चलने देगा क्यू की उसको अपने से ज्यादा तुमरी फिक्र होगी यही तो प्यार है मेरे भाई
बेस्ट ऑफ लक
A true love story